Events and Activities Details
Event image

National Online Poster Making Competition


Posted on 23/06/2021

राजकीय महिला महाविद्यालय,शहजादपुर द्वारा अंतरराष्ट्रीय संगीत और योगदिवस के उपलक्ष्य में "संगीत और योग के साथ समग्र विकास" शीर्षक पर आधारित राष्ट्रीय पोस्टर-निर्माण-प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से कॉलेज एवं स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट स्तर के पोस्टर बनाकर ऑनलाइन माध्यम से महाविद्यालय में प्रेषित किए I इन प्रविष्टियों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 21 जून 2021 थी। प्राप्त प्रविष्टियों में भारत में स्थित हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ व मध्यप्रदेश के विभिन्न कॉलेज व स्कूल के छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रविष्टियां प्रेषित कर भाग लिया। लगभग 150 छात्रो ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे से 101 प्रविष्टियां वैध पाई गयी I महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य श्री सतपाल गिरहोत्रा ने संगीत एवं योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण समाज में फैली नकारात्मकता को भी संगीत व योग द्वारा दूर किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता के संयोजक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण तकनीक की सहायता के बिना छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन हेतु मंच प्रदान कर पाना संभव नहीं हो पाता इसलिए तकनीक के भी हम आभारी हैं। इस प्रतियोगिता का परिणाम दिनांक 22 जून 2021 को घोषित किये गए तथा सभी प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र भी प्रदान किऐ गये हैं। विजेताओं को विशेष प्रमाण पत्र के साथ क्रमशः 500, 400 व 300 रूपये ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किए गए। इसके इलावा दो सांत्वना पुरस्कार 100 रूपये प्रतेक को दिए गये I इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन से महाविद्यालय अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा है। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार से रहे- प्रथम – राहुल केसर, रयात कॉलेज ऑफ़ लॉ, रोपड़ (पंजाब) द्वितीय- काजल, पी एल सी स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ परफोर्मिंग एंड विसुअल आर्ट्स, रोहतक (हरियाणा) तृतीय- स्वाती सिंह, द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज, गुरुग्राम (हरियाणा) संत्वानता पुरस्कार- साहिल, स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबालाकैंट व आशीष, आई बी पी जी कॉलेज पानीपत। इस प्रतियोगिता के आयोजन में आयोजक समिति के डॉ राज कुमारी, प्रोफेसर नताशा व प्रोफेसर रवि बरवाल ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।